kotha
post authorAdmin 28 Aug 2023

अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा पहली समीक्षा बैठक आयोजित हुयी.

देहरादून। प्रदेश में इस वर्ष माह दिसम्बर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के संबंध में सोमवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा पहली समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। बैठक में शासन के उच्चाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने निर्देश दिये कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिये इसकी माइक्रो प्लानिंग कर ली जाये। साथ ही इससे संबंधित जो भी नितियां अभी कैबिनेट के समक्ष नहीं लायी गयी है उन्हें अविलम्ब कैबिनेट के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से संबंधित सभी विभाग अपनी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन शुरू कर दें।

बैठक में भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सौजन्या ने प्रदेश में आयोजित हुये पिछले इन्वेस्टर समिट का अपना अनुभव साझा करते हुए इस अवसर पर होने वाले निवेश से संबंधित चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व आईएएस अधिकारी पराग गुप्ता ने भी निवेश से संबंधित विषयों पर अपने सुझाव रखे।बैठक में महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की आयोजन व्यवस्थाओं से संबंधित प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लोगो का अनावरण 02 सितम्बर, 2023 को देहरादून में किया जाना प्रस्तावित है। जबकि आयोजन से संबंधित करटेनरेजर का प्रस्तुतिकरण 14 सितम्बर, 2023 को नई दिल्ली में किया जायेगा। समीक्षा बैठक में सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, विनय शंकर पाण्डे, एडीजी अंशुमान, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सुचना बंशीधर तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।