kotha
post authorAdmin 11 Aug 2023

नई उत्तराखंडी फ़िल्म में अभिनय के लिये हर उम्र के कलाकारों का ऑडिशन.

देहरादून – उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये कलर्ड चेकर्स फिल्म एंड इंटरटेटमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 13 अगस्त 2023 को जीएमएस रोड स्थित होटल सन पार्क इन में नई उत्तराखंडी फ़िल्म में अभिनय के लिये नये टेलेंट की खोज हेतु हर उम्र के कलाकारों का ऑडिशन 10:30am से 5:30 pm (रविवार ) को लिया जायेगा , इसलिए अगर आप एक्टिंग को लेकर गंभीर हैं और इसे करियर के तौर पर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है। वही साथ ही उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माण से यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने और उसे बचाये रखने में हमारे अभिनय कलाकारों का अहम योगदान होता हैं,  (गढ़वाल, कुमाऊँ, जौनसार) के सभी लोक कलाकारों /अभिनयकर्ताओं से निवेदन है कि आप उत्तराखंड की इस नई उत्तराखंडी फ़िल्म हेतु अपना ऑडिशन देने जरूर आये । ताकि हम सभी आपके अभिनय को नये स्वरूप में देखें । कृपया इस सदेश को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि इस संदेश के माध्यम नये लोगों को अभिनय का मौका मिल सके।