kotha
post authorAdmin 24 Feb 2024

Uttarakhand : बोर्ड परीक्षाएं कराए या शिक्षिकाओं के विवाद निपटाए, चर्चा में जीजीआईसी.

जीजीआईसी हल्द्वानी इस समय चर्चा में है। एक मामला अनुशासनहीनता को लेकर है तो दूसरा दो शिक्षिकाओं के बीच के विवाद का है। एक ओर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं दूसरी ओर यहां शिक्षाधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। पहला मामला बीते दिसंबर का है। तब बीईओ ने सीईओ को विद्यालय में अनुशासनहीनता और अव्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था। इस पर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई। समिति अब तक प्रधानाचार्या, स्कूल स्टाफ के साथ ही बच्चों के भी बयान ले चुकी है। शुक्रवार को टीम फिर पहुंची और संबंधित शिक्षिका का पक्ष जानना चाहा लेकिन जवाब नहीं मिल सका। समिति से मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर से अब तक टीम पांच बार 22, 23 और 29 दिसंबर, 18 जनवरी और 23 फरवरी को संबंधित शिक्षिका का पक्ष जानने पहुंची, लेकिन जवाब नहीं मिल सका। अब समिति ने शिक्षिका को अगली तिथि पर जवाब देने के लिए बुलाया है। हालांकि तत्कालीन बीईओ की ओर से पहले की आख्या अपर निदेशक को पहले ही भेजी जा चुकी है। बीईओ अंशुल बिष्ट ने बताया कि यह मामला अनुशासनहीनता का है, जिसमें अब संबंधित शिक्षिका का बयान लेना है। उम्मीद है कि जल्द जांच पूरी हो जाएगी।