kotha
post authorAdmin 24 Aug 2024

राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर FIR.

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर से जुड़ी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत बीजेपी नेता राजेश सिंह ने दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 197, 353 और 66 में मुकदमा दर्ज किया है।

मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है। बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश सिंह ने इस खबर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह की भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं, बल्कि इससे सामाजिक अस्थिरता भी पैदा हो सकती है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 23 अगस्त को एक यूट्यूब चैनल ने राजनाथ सिंह के निधन को लेकर झूठी खबर चलाई। इस भ्रामक खबर को चलाकर अफवाह फैलाई। जिस पर स्थानीय बीजेपी नेता ने चिंता जाहिर की। पुलिस ने अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है एफआईआर में

23 अगस्त, दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 35 मिनट पर मामला दर्ज किया गया। इसमें बीजेपी नेता राजेश सिंह की शिकायत को आधार बनाया गया है। मामला जांच अधिकारी राजेश कुमार को मिला है। शिकायत के आधार पर यह मेंशन किया गया है कि फर्जी खबर के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।