kotha
post authorAdmin 06 Dec 2024

राज्यसभा सांसद बंसल ने सदन में उठाया एम्स विस्तारीकरण का मुद्दा.

भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. नरेश बंसल ने बृहस्पतिवार को संसदीय कार्रवाई में भाग लीया और एम्स ऋषिकेश के विस्तारीकरण का मुद्दा सदन में उठाया है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

अस्पताल का विस्तारीकरण नहीं होने के कारण बेडों की संख्या कम पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में न केवल उत्तराखंड, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व समस्या का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

निजी अस्पतालों में महंगे इलाज का मुद्दा उठाया

वहीं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने संसद में स्पेशल मेंशन के दौरान निजी अस्पतालों में महंगे इलाज का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से निजी अस्पतालों में इलाज की युक्तिसंगत दरों की नीति बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा, आमजन के लिए निजी अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा है। सरकार ने उनके लिए सीजीएचएस की तरह दरें निर्धारित नहीं की हैं। देश में निजी क्षेत्र के अस्पतालों के इलाज की दरों में घोर असमानता है। निजी अस्पतालों के महंगे इलाज के एवज में बीमार व्यक्ति को भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ती है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। इसका मुख्य कारण निजी अस्पताल की दरों पर कोई नियंत्रण न होना है। पॉलिसी के अभाव में जनता इलाज के लिए मनमानी राशि देने को मजबूर है।

सवाल किया कि जब छोटी-छोटी मेडिक्लेम कंपनियां निजी अस्पतालों से समझौता करके सस्ती दरों पर इलाज करा सकती हैं तो सरकार क्यों निजी अस्पतालों के लिए दर तय नहीं करती? उन्होंने सरकार से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए विभिन्न उपचार और प्रक्रियाओं समेत सभी चीजों की दरें तय करने की मांग की।