kotha
post authorAdmin 16 Nov 2024

उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी नीलामी में शामिल, पहले ही मैदान पर जलवे दिखा चुका है ये खिलाड़ी.

देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले माह भव्य तरीके से आयोजित हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग प्रदेश के आठ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की सीढ़ी बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से संचालित आईपीएल की नीलामी सूची में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इनमें सात खिलाड़ी नए हैं जबकि आकाश मधवाल मुंबई इंडियन के लिए पहले ही मैदान पर जलवा दिखा चुके हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि निश्चित ही खिलाड़ियों ने यूपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म का फायदा उठाया और उनके प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला।

इंडियन प्रीमियर लीग की अलग-अलग फ्रैंचाइजी को उत्तराखंड की प्रतिभा पर काफी विश्वास है। यही वजह है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान आईपीएल की अलग-अलग फैंचाइजी से जुड़े कोचिंग स्टाफ स्टेडियम में मौजूद रहे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इन सभी को बेहद प्रभावित किया।

यूपीएल के लिए बढ़ा क्रेज

उत्तराखंड प्रीमियर लीग की भव्यता देखकर कई औद्योगिक घरानों ने सीएयू के सचिव से टीमें खरीदने के लिए संपर्क किया हैं। वर्तमान में यूपीएल में पांच टीमें। अगले सत्र में इन टीमों की संख्या आठ हो जाएगी।

खिलाड़ी

आकाश मधवाल, युवराज चौधरी, अवनीश सुधा, राजन कुमार,संस्कार रावत, प्रशांत चौहान, अखिल सिंह रावत, स्वप्निल सिंह