kotha
post authorAdmin 21 Nov 2024

केदारनाथ उपचुनाव में 57.64 प्रतिशत हुआ मतदान, महिलाओं ने वोटिंग में फिर मारी बाजी, 23 को आएगा रिजल्ट.

उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव बुधवार 20 नवंबर को संपन्न हो गया है। महिला मतदाताओं ने जागरूकता के मामले में पुरुषों को एक बार फिर बहुत पीछे छोड़ दिया। उपचुनाव में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे। सुबह मतदान धीमा रहा, लेकिन दोपहर बाद वोटिंग ने तेजी पकड़ी। सत्तधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है। मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को हो जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले. सौरभ गहरवार ने बताया कि विधानसभा सीट के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है।

केदारनाथ विधानसभा सीट के वोटिंग पैटर्न ने एक बार फिर साबित किया कि उत्तराखंड की महिला शक्ति हर अच्छे कार्य में पुरुषों से आगे खड़ी रहती है। लोकतंत्र के इस पर्व में भी पहाड़ की मां-बेटियों ने ज्यादा संख्या में मतदान करके पुरुष वर्ग को पीछे छोड़ दिया। उस उपचुनाव में पुरुषों के मुकाबले 3,132 ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले। जिस विधानसभा सीट पर कुल 90 हजार 875 मतदाता हों, वहां 3,132 वोट काफी मायने रखते हैं।

केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। यानी दो दिन बाद पता चल जाएगा कि केदारनाथ का विधायक कौन बनेगा। उपचुनाव में बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है।