kotha
post authorAdmin 22 Dec 2022

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून शहर की यातायात समस्या के समाधान के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की.

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में देहरादून शहर की यातायात समस्या के समाधान के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी देहरादून को यातायात की समस्या वाले स्थलों पर मौके पर जाकर क्षेत्रवार विशिष्ट योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देहरादून में ट्रैफिक कंजेशन को दूर करने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग एक टीम बनाकर ट्रेफिक कंजेशन वाली सड़कों के लिए विशेष प्लान तैयार करें।

मुख्य सचिव ने आरटीओ देहरादून द्वारा दिए सुझाव को भी धरातल पर उतारने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों से सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने चाहिए, इसके लिए बजट की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्य सचिव ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के ट्रैफिक प्लान को मजबूत करते हुए उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप वन-वे, डायवर्जन और पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करके ट्रैफिक सिस्टम विकसित किए जाने की भी जरूरत बतायी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी एवं जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।