kotha
post authorAdmin 30 Dec 2022

अनंत जीवन में विलीन हुई 'हीरा माँ '.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मां हीराबा' का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मां हीराबा' के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। देशभर से करोड़ों लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राष्ट्रपति, गृहमंत्री से लेकर कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया। बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबा का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं। हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

मां की यह बात पीएम मोदी कभी नहीं भूलेंगे
इस बीच अपनी मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने भावुक पोस्ट किया और उन्होंने बताया कि 100 जन्मदिन पर उन्हें उनकी मां ने कौन सी आखिरी सीख दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं अपनी मां से 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहेगी। मां ने कहा था कि ''काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से''। यानी काम बहुत सोच समझकर करो और जीवन में ईमानदारी से काम करो।

प्रधानमंत्री जी ने स्वयं माँ को श्रद्धांजलि स्वरुप ट्वीट करते हुए लिखा है कि -
"शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...!  मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है...!!"