kotha
post authorAdmin 26 Apr 2023

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला ,10 जवान और एक ड्राइवर शहीद.

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार यानी 26 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारतीय सेना के 11 जवान शहीद हो गए।डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) से हमला किया गया। हमले पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह बहुत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं हैं,ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है।नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

नक्सलवादियों की खबर मिली थी

अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद यहां डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।वापसी के दौरान माओवादियों की तरफ से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया।जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ट्रक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।