kotha
post authorAdmin 08 Apr 2023

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित की खेल व शिक्षण सामग्री.

कोटद्वार – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शनिवार को मालगोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के अपने कैंप कार्यालय में विधायक निधी से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि के माध्यम से बच्चो के लिए वेट मशीन, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतले, डार्ट बोर्ड (टारगेट), पजल गेम बॉक्स, किचन सेट खेल किट, डॉक्टर सेट खेल किट, प्रेशर कूकर, चार्ट 3डी, रोलर बोर्ड ब्लैक, क्रेजी बॉल, आयरन बॉक्स ट्रक बॉक्स, दरी आदि विभिन्न सामग्री वितरित की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है। उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र की सेविकाएं काफी मेहनती होती है। सेविकाओं के ही माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान पान के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में ही खोलने की चर्चा चल रही है, जिसका वो समर्थन करती है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, रामेश्वरी देवी, हरि सिंह पुंडीर, मीनू डोबरियाल, रजनी बिष्ट, लक्ष्मी भदोला, उषा थपलियाल, लक्ष्मी रावत, मनोज चौधरी, पंकज भाटिया, नैना बेंजवाल मौजूद रहे।