kotha
post authorAdmin 20 Jun 2023

मुख्यमंत्री धामी ने आज Climate Adaptive Agriculture पुस्तिका का विमोचन किया.

चम्पावत - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद चम्पावत को "आदर्श जनपद चम्पावत" के रूप में विकसित करने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा चम्पावत में जाकर तैयार की गई Climate Adaptive Agriculture पुस्तिका का विमोचन किया और चम्पावत की विभिन्न भौगोलिक स्थिति और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चम्पावत न केवल उत्तराखण्ड के लिए बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए एक आदर्श बनेगा। चम्पावत के विकास के लिए चलाए जा रहे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स देश के सभी पर्वतीय राज्यों और जिलों के लिए गाइडलाइन का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चंपावत को आदर्श जिले के रूप में विकसित करने में यूकॉस्ट की अहम भूमिका है। हिमालय राज्यों में उत्तराखण्ड आदर्श बने इस पर तीव्र गति के साथ कार्य किया जा रहा है। विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से चंपावत में विकास को कैसे स्थापित कर सकते हैं इस पर भी योजनाएं बनाई जाए। इस अवसर पर महानिदेशक UCOST प्रो. दुर्गेश पंत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, अतिरिक्त सचिव प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय डॉ. प्रीति बेजल, राहुल नायर, प्रो. आर.एम पंत, कुलपति, असम केन्द्रीय विश्वविद्यालय आदि उपस्थित रहे।