kotha
post authorAdmin 01 Aug 2023

मुख्यमंत्री धामी की पीएम मोदी से मुलाकात.

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सड़कों, पुलों और मानसखंड कॉरिडोर को जोड़ने वाली सड़कों के लिए 5550 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने भारत-चीन सीमा पर पिथौरागढ़ के जौलिंगकांग और चमोली जिले के लप्थल आईटीबीपी पोस्ट को जोड़ने के लिए टनल मार्ग बनाने और सौंग बांध निर्माण के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया। पीएम ने सौंग बांध परियोजना के लिए शीघ्र धनराशि जारी कराने का भरोसा दिया।

सोमवार को मुख्यमंत्री की पीएम से करीब साढ़े तीन घंटे की मुलाकात में विकास मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम ने बताया कि सौंग बांध के निर्माण से देहरादून शहर की 2050 तक की पेयजल समस्या का समाधान होगा। उन्होंने पीएम को दिसंबर माह में प्रस्तावित वैश्विक निवेश सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। सीएम ने पीएम को स्थानीय भांग के रेशे से बना शॉल, बेडू के उत्पाद, नंदादेवी राजजात का परंपरागत वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊं, रणसिंघा की प्रतिकृति भी भेंट की।सीएम ने देहरादून शहर में यातायात दबाव कम करने के लिए ग्रीन मॉस रैपिड ट्रांजिट प्रणाली के माध्यम से 1852.74 करोड़ की मेट्रो नियो परियोजना की मंजूरी का अनुरोध किया। बताया कि, इसकी विस्तृत तकनीकी अध्ययन बाद डीपीआर तैयार कर ली गई है। यह प्रस्ताव आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजा दिया गया है। उन्होंने सीआरआईएफ के कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कुल 155 कार्यों के 2550.15 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति देने का अनुरोध किया।उन्होंने बताया कि प्रदेश में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) को 2000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 250 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय सहमति दे चुका है।