kotha
post authorAdmin 13 Sep 2023

छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात की, छात्रों ने परीक्षा पर नाराजगी जताई.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी में प्रवेश के लिए इंटरनेट से CUET परीक्षा करवाई गई थी। उत्तराखंड के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अधिकतर छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में अपना फॉर्म नहीं भर पाए।

वहीं जिन छात्रों ने फॉर्म भरा था उन्हें इंटरनेट से पहाड़ी क्षेत्रों में 400 से 500 किलोमीटर या अन्य प्रदेशों में केंद्र आवंटित किए गए जिसके कारण बहुत सारे छात्र परीक्षा नहीं दे पाए इस कारण से पूरे प्रदेश भर में केंद्रीय विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालय में केवल 20 से 40% ही छात्र प्रवेश ले पाए है। देहरादून में 7600 सीटों में से मात्र 2815 प्रवेश ही हो पाए हैं जबकि पौड़ी जिले में 3712 सीटों पर 930, हरिद्वार में 300 सीटों पर 20 ही प्रवेश हो पाए जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने नाराजगी जताते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की हालांकि छात्रों को मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार करते हुए छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।