kotha
post authorAdmin 18 Aug 2023

जिलाधिकारी रीना जोशी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए ये जरूरी निर्देश.

पिथौरागढ़।जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयासों के क्रम में जिलाधिकारी रीना जोशी ने नगर पालिका पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत स्थित वरदानी पार्क के सौंदर्यीकरण किये जाने को लेकर वरदानी पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया!

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनोद जोशी को निर्देश दिये कि वरदानी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाय। उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों के अंतर्गत पार्क के चारों ओर लाईट लगाने, एक्रेलिक अक्षरों में मेरा पिथौरागढ़ लिखने, पार्क के मैदान के सुधारीकरण, पार्क के चारों ओर रेलिंग लगाने तथा बैठने हेतु सीट निर्माण, पार्क के अंदर स्थित पुराने व्यू प्वाइंट का रंग- रोगन करने व बैठने हेतु बैंच की स्थापना करने, पार्क की सीढ़ियों में पत्थर बिछाने आदि कार्यों को करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज औली भी उपस्थित थे।