kotha
post authorAdmin 19 Oct 2023

उत्तराखंड पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया भांडाफोड़ .

एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में 34 किलोग्राम हीरोइन के साथ एक नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। ऐसे में पुलिस पूछताछ में सामने आया था बरामद की गई कोकीन सीमा पार से लाई जा रही थी, पकड़े गए तस्करों ने तलाशी, नाकों पर चेकिंग से बचने के लिए फर्जी कागजात और फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया गया था। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के तार उत्तराखंड से जुड़े थे, जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी एसटीएफ उत्तराखंड को दी, जिसके बाद एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन चला कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 2 आरोपियों को उधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार कर लिया। मामले पर जानकारी देते हुए STF के SSP आयुष अग्रवाल ने कहा आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे जिसकी आड़ में वह फर्जी दस्तावेज बनाने काम करते थे।