kotha
post authorAdmin 23 Jan 2024

उत्तराखंड में शीतलहर ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप, कल से घने कोहरे से राहत के आसार.

देहरादून। उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है। दरअसल, जेट स्ट्रीम चलने के कारण हवाएं सर्द हो गई है। फॉग भी वायुमंडल में घुलने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस स्थिति ने आसमान में कोहरे की चादर जैसी बिछा दी है। इससे प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

उधर, कई जिलों में में शीत लहर की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा और ठंड का प्रकोप भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह से कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 24-25 जनवरी के बाद में मैदानी इलाकों में कोहरा कम होने लगेगा। इससे ठंड कम होने के साथ ही लोगों को कोहरे से भी राहत मिलेगी।