kotha
post authorAdmin 21 Apr 2024

Chardham Yatra 2024 के लिए छह दिन में 11 लाख से अधिक ने कराया पंजीकरण.

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। चारों धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए केवल  छह दिन में 11 लाख 45 हजार यात्रियों ने  अपना पंजीकरण कराया है। हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं सबसे अधिक पंजीकरण 382159 केदारनाथ धाम के लिए हुआ है।

इसमें केदारनाथ धाम के लिए 383159, बदरीनाथ धाम के लिए 326677, गंगोत्री धाम के लिए 214302, यमुनोत्री धाम के लिए 205561 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें शनिवार शाम चार बजे तक 1145014 यात्रियों ने चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया है।