kotha
post authorAdmin 16 May 2024

कल भी चारधाम यात्रा के लिए नहीं होंगे पंजीकरण, यमुनोत्री-गंगोत्री जाने पर भी रोक .

ऋषिकेश। चार धामों में कपाट खुलने के बाद उमड़ी बेतहाशा भीड़ के चलते यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने एक दिन और चारधाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया है। अब शुक्रवार को भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होंगे। वहीं ऋषिकेश से गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के पंजीकरण वाले तीर्थ यात्रियों को ही यहां से जाने की अनुमति है। 

गुरुवार को मंडल आयुक्त गढ़वाल तथा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया कि धामों में व्यवस्था सुचारू की जा रही है, जिसके बाद ऋषिकेश से पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।