kotha
post authorAdmin 01 May 2024

वनाग्नि प्रबंधन में अब आयेगा सुधार,15वें वित्त आयोग से आधुनिकीकरण के लिए मिलेंगे करीब 80 करोड़.

उत्तराखंड में हर साल जलते जंगलों को बचाने के लिए फॉरेस्ट फायर मॉडर्नाइजेशन का काम किया जायेगा। इसके लिए 15वें वित्त आयोग ने राज्य के लिए करीब 80 करोड़ का प्रावधान किया है, जिसकी तैयारी तेज हो गई है। इन दिनों उत्तराखंड के जंगल वनाग्नि के चपेट में हैं। सरकार के स्तर से भी लगातार बचाव की कोशिशें की जा रहीं हैं। इस बीच मंगलवार को दिल्ली में एनडीएमए की बैठक हुई, जिसमें देशभर में फॉरेस्ट फायर मॉडर्नाइजेशन पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि राज्य को फॉरेस्ट फायर मॉडर्नाइजेशन में करीब 80 करोड़ मिलेंगे। जिससे जंगलों के आसपास फायर स्टेशन बनाने से लेकर आग बुझाने की आधुनिक तकनीकों पर भी काम होगा।