kotha
post authorAdmin 27 Jun 2024

Dehradun : अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी, सीटू ने सचिवालय कूच कर विरोध प्रदर्शन किया.

भारी पुलिस फोर्स के बीच देहरादून में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी है। इधर, बस्तियों के घरों को उजाड़ने के विरोध में सीटू ने प्रदर्शन किया। सीटू कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के गेट से सचिवालय कूच कर विरोध प्रदर्शन किया। गब्बर सिंह बस्ती में एमडीडीए की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स बुलाई गई। एमडीडीए की ओर से बीते सोमवार को एक दिन के लिए काठ बंगला बस्ती में चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद से जेसीबी नहीं गरज सकी हैं। मंगलवार को लोगों के हंगामे के बाद अभियान नहीं चला। जबकि बुधवार को जेसीबी के साथ पुलिस फोर्स भी पहुंच गई, लेकिन एमडीडीए की टीम ने सिर्फ मकानों पर लाल निशान लगाए। अधिकारियों का कहना था कि निशान लगाने का काम पूरा कर लिए जाने के बाद बृहस्पतिवार से अभियान शुरू होगा। नदियों के किनारे देहरादून की मलिन बस्तियों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले सोमवार को एमडीडीए की टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में काठ बंगला बस्ती में 26 मकानों को ध्वस्त कर दिया था।

इसी दिन शाम को गबर सिंह बस्ती में एक महिला की मौत हो गई थी। अगले दिन मंगलवार को बस्ती के लोगों ने मकान टूटते हुए देखकर सदमा लगने से महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और यहां से गुजर रही प्रमुख सचिव की गाड़ी को भी रोक लिया था।