kotha
post authorAdmin 29 May 2024

मुकदमे का फैसला कर लो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा,बेखौफ अपराधी ने दी धमकी.

काशीपुर में छात्रा पर जानलेवा हमले के आरोपियों और उनके समर्थन में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। आरोप लगाया कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपियों ने उनके घर के बाहर आकर ढोल-नगाड़े बजाकर आतिशबाजी की और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ने चेतावनी दी है कि मुकदमे का फैसला कर लो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म करके ही जेल जाऊंगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला खालसा निवासी एक व्यक्ति ने दी तहरीर में कहा कि 12 फरवरी 2024 की शाम ट्यूशन जाते समय उसकी बेटी पर फरदीन व उसके साथी ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।

इस मामले में धारा 147, 354, 452, 325, 307, 504 व 506 आईपीसी का वाद न्यायालय में विराचाधीन है। उक्त मामले में एक आरोपी को 24 मई 2024 को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। 25 मई की रात करीब 11:30 बजे जब वह अपने घर में परिवार के संग सो रहा था। तब ढोल-नगाड़ों की आवाज से उसकी आंख खुल गई। बताया जब उसने घर से बाहर देखा तो उक्त मामले के आरोपी आकिब, साहिल अपने कई साथियों के साथ ढोल-नगाड़े बजाते हुए अपने मजहब के धार्मिक नारे लगाने लगे।

आतिशबाजी कर जश्न मनाने वाले आठ गिरफ्तार
काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर इसी साल 12 फरवरी को जानलेवा हमला करने के मामले के एक आरोपी के जेल से जमानत पर आने की खुशी में परिजनों और मित्रों ने आतिशबाजी कर जुलूस निकाला। इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बाद ने सभी आरोपियों को 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर कोतवाली से ही छोड़ दिया गया। चेतावनी दी गई है कि भविष्य में उपद्रव करने और माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी अभी जेल में है।