उत्तराखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से नर्सिंग अफसरों के कुल 1455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्तियां उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) के माध्यम से की जा रही हैं, जो कि राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों और हल्द्वानी स्थित राजकीय कैंसर संस्थान में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए पद आरक्षित हैं। इसमें महिला डिप्लोमा धारकों के लिए 797, महिला डिग्री धारकों के लिए 366, पुरुष डिप्लोमा धारकों के लिए 200 और पुरुष डिग्री धारकों के लिए 92 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/साइकेट्रिक नर्सिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है, साथ ही अभ्यर्थियों का उत्तराखंड नर्सिंग परिषद में पंजीकरण भी जरूरी है। भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा, जिसमें शैक्षिक योग्यता और अनुभव को आधार बनाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
राज्य सरकार की यह पहल न केवल बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए अवसर लेकर आई है, बल्कि इससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने की दिशा में यह कदम काफी अहम माना जा रहा है।