उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से भाजपा विधायक आदेश चौहान के साथ धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताकर विधायक से पांच लाख रुपये की मांग की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बृहस्पतिवार को तब घटी जब विधायक आदेश चौहान के निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को जय शाह बताते हुए कहा कि गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष वर्तमान में दिल्ली और मणिपुर में व्यस्त हैं, इसलिए उत्तराखंड से जुड़े मामलों को लेकर निर्णय का अधिकार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को दिया गया है। उसने पार्टी फंड में सहयोग के नाम पर पांच लाख रुपये की तत्काल व्यवस्था कर दिल्ली आने को कहा, साथ ही दूसरे नंबर पर कॉल कर एक व्यक्ति से संपर्क कराने की बात भी की, जिसे उसने हरीश नड्डा का सचिव बताया।
विधायक को संदेह होने पर उन्होंने हरीश नड्डा से सीधे संपर्क किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह पूरी योजना एक धोखाधड़ी थी। जब विधायक ने इस जालसाज को धमकी दी कि वह पुलिस में शिकायत करेंगे, तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे दी।
विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर झबरेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।