kotha
post authorAdmin 04 Apr 2025

हल्दूचौड़ में गेहूं की फसल जलकर राख, रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग से मची अफरा-तफरी.

उत्तराखंड के दो अलग-अलग क्षेत्रों में आग की घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है।

नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ गांव में शनिवार को एक गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई, जिससे दो एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी किसान गोविंद सिंह चौहान के खेत में यह आग लगी। बताया जा रहा है कि खेत के पास से गुजर रहे बिजली के तार से अचानक चिंगारी निकली, जिससे गेहूं के खेत ने आग पकड़ ली। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग विकराल रूप लेने लगी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

वहीं, हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में रामपुर के पास एक आवासीय बस्ती के समीप स्थित कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और बड़ी मुश्किल से आग को बस्ती तक फैलने से रोका गया। गनीमत रही कि आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से नियमित साफ-सफाई तथा सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।