चमोली 26 दिसंबर:पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर की दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोतवाली चमोली पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को चमोली बाजार क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रत्येक स्टोर पर जाकर लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग व्यवस्था, दवाओं की वैधता और भंडारण व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया, साथ ही यह भी परखा गया कि कहीं पर प्रतिबंधित या एक्सपायरी दवाओं की बिक्री तो नहीं की जा रही है।
???? निरीक्षण के दौरान विशेष निर्देश-
* मेडिकल स्टोरों का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप ही करें।
* बिना डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें।
* दवाओं की वैधता और उचित स्टोरेज पर विशेष ध्यान रखें।
* किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सीधी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
???? संयुक्त टीम ने संचालकों को स्पष्ट हिदायत दी है कि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।