kotha
post authorAdmin 15 Oct 2025

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन.

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हरिद्वार से साबरमती के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। 15 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच इसका संचालन होगा। 

त्योहारों के दौरान रेलवे साबरमती से हरिद्वार के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 15 अक्तूबर से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 09425-26 साबरमती- हरिद्वार - साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस के 15 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच दोनों ओर से 14-14 फेरे संचालित किए जाएंगे।

ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 8ः50 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 5ः30 पर हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को रात 9ः40 पर रवाना होकर ट्रेन अगले दिन रात 9ः30 पर साबरमती पहुंचेगी।

ट्रेन को हरिद्वार के अलावा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर, और महेसाणा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।