kotha
post authorAdmin 14 Oct 2025

कर्मचारियों के मुद्दों और मांगों पर होगी कल शासन में बैठक, विभिन्न विभागों के सचिव भी होंगे शामिल.

कर्मचारियों के मुद्दों और मांगों पर को लेकर कल शासन में बैठक होगी। परिषद कर्मचारी हितों से जुड़े प्रकरणों को लगातार शासन एवं सरकार के समक्ष रखकर उन्हें हल कराने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य कार्मिकों को दीपावली बोनस एवं केंद्र सरकार की दरों पर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग भी लगातार रखी जा रही है।

कर्मचारियों की विभिन्न मांगों, मुद्दों को लेकर कल शासन में बैठक होगी। इसमें कर्मचारियों की मांगें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उठाएगी तो विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे। परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे व महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की अध्यक्षता में यह बैठक बुधवार को सचिवालय होगी।

इसमें कर्मचारियों के विभिन्न लंबित प्रकरणों का निदान कराने को लेकर परिषद कटिबद्ध है। परिषद कर्मचारी हितों से जुड़े प्रकरणों को लगातार शासन एवं सरकार के समक्ष रखकर उन्हें हल कराने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य कार्मिकों को दीपावली बोनस एवं केंद्र सरकार की दरों पर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग भी लगातार रखी जा रही है।

राज्य कार्मिकों को गोल्डन कार्ड के तहत आ रही समस्याओं पर भी सचिव वित्त दिलीप जावलकर के समक्ष नाराजगी प्रकट की गई। उन्हें बताया गया कि निजी अस्पताल कहीं भर्ती नहीं कर रहे तो कहीं गोल्डन कार्ड लेने से इंकार कर रहे हैं।पिछले शनिवार को भी एक प्रकरण में राज्य कर्मचारी को गोल्डन कार्ड के तहत पंजीकृत अस्पतालों ने इलाज देने से इंकार कर दिया। उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल को रेफर किया जाता रहा।