kotha
post authorabhishek 19 May 2022 1109

हिमाचल प्रवास के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सीएम जयराम ठाकुर से भेंट हुई.

देहरादून - देवभूमि हिमाचल प्रवास के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की वहां के सीएम जयराम ठाकुर से भेंट हुई। भेंट के दौरान समसामयिक विषयों पर चर्चा के साथ ही पुरानी यादें ताजा हुई। उन्होंने कहा कि हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति, खान पान, संस्कृति, वेश भूषा एक दूसरे से बहुत मिलती हैं। दोनों मिलकर परस्पर सहयोगी बन सकते हैं। इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है अपने अभूतपूर्व विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर पुनः हिमाचल में भाजपा की शानदार विजय होगी एवं जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा। आत्मीय स्नेह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हिमाचल जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।