kotha
post authorabhishek 01 Jun 2022 889

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने थाने में कर्मचारियों की बैठक ली.

देहरादून - आए दिन महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए कोटद्वार पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे रैकेटों पर रोक लगाने की बात कही।उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों को जांच कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना चाहिए। 

महिला हेल्पलाइन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां तैनात महिला उपनिरीक्षकों एवं कांस्टेबल को भी महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही। तत्पश्चात उन्होंने पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि महिला को कैसे सशक्त बनाया जाए इस पर आयोग तेजी से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह रावत, मनोज पांथरी, रानी नेगी और रजत भट्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।