kotha
post authorabhishek 10 Jul 2022 944

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पौड़ी भ्रमण के दौरान इष्टदेवी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की .

देहरादून - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण एक दिवसीय पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज अपने पैतृक गांव राधावल्लभ पुरम में पहुंची जहां स्थित इष्टदेवी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास को अग्रणी रखने के लिए मनोकामना की|अपने पैतृक गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया| विधानसभा अध्यक्ष ने गांव वासियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया|विधानसभा अध्यक्ष ने इष्टदेवी के मंदिर के परिसर में शिवलिंग की स्थापना की, जिस मंदिर का नाम राधेश्वर महादेव रखा गया| इस बीच मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया विधानसभा अध्यक्ष ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया| वहीं विधानसभा अध्यक्ष एवं उनके परिजनों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया| विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हवन में भाग लिया एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की|

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री देवयानी भूषण एवं पुत्र गौरांग भूषण भी मौजूद थे|पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपने पैतृक गांव में आना हमेशा से ही अच्छा लगता है बचपन से ही वह अपने गांव आती रही हैं एवं मंदिर में पूजा अर्चना करती रही है| उन्होंने कहा कि मनोकामना के अनुरूप उन्होंने मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की है एवं उन्हें गांव के लोगों से मिलने का भी मौका प्राप्त हुआ|इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रिवर्स माइग्रेशन के सवाल पर कहा कि कृषि, कौशल विकास, महिलाओं के समूह, स्टार्टअप एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव में रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है, उन्होंने कहा कि गांवों में पलायन को रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिससे स्वरोजगार एवं आत्म निर्भरता के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं| विकास के मुद्दे परपत्रकारों का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है पौड़ी में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधा सहित मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया है|