kotha
post authorAdmin 12 Nov 2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये.

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी ISBT में जन सुविधाओं के दृष्टिगत हर सम्भव व्यवस्थाएं की जाए व आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए राज्य के ISBT के विस्तारीकरण के लिए भी योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने देहरादून ISBT की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ISBT में आवश्यक सुविधाओं को और विस्तार दिया जाए। उन्होंने कहा कि देहरादून ISBT को जन सुविधा के दृष्टिगत अधिक विकसित किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ISBT के आस-पास हो रहे अतिक्रमण के लिए संबंधित थाने एवं चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी ISBT के आस-पास अतिक्रमण न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कभी भी राष्ट्रीय राजमार्गों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। यदि राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे पाये गये तो, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सड़कों के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। सभी की यात्रा सुगम हो,वे देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, विधायक विनोद चमोली , अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अधिकारी मौजूद रहे।