kotha
post authorabhishek 10 Apr 2022 1174

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड स्थित अमियावर गांव के पास नहर पर बने करीब 47 वर्ष पुराने लोहे के पुल की चोरी के मामले का एसआइटी ने खुलासा किया .

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड स्थित अमियावर गांव के पास नहर पर बने करीब 47 वर्ष पुराने लोहे के पुल की चोरी के मामले का एसआइटी ने रविवार को खुलासा कर दियाl इस कांड को जल संसाधन विभाग के एसडीओ के इशारे पर ही अंजाम दिया गया था इसमें नहर अवर प्रमंडल, नासरीगंज के एसडीओ, मौसमी कर्मचारी, चार कबाड़ीवाले, एक वाहन मालिक व एक राजद नेता को गिरफ्तार किया गया हैl वहीं, एसआइटी ने पुल की चोरी में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक पिकअप, दो गैस सिलिंडर, दो गैस कटर, पुल के लोहे के 10 गाटर (करीब 247 किलो) और 3100 रुपये नकद बरामद किये हैंl  यह जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता में एसपी आशीष भारती ने दीl एसपी ने बताया कि एसडीओ राधेश्याम सिंह के पास से 3100 रुपये नकद सहित घटना में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन, एक पिकअप वैन, 10 लोहे के गाटर, दो गैस सिलिंडर व दो गैस कटर जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी गये अन्य सामान की बरामदगी के साथ अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस कांड का खुलासा करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगाl