kotha
post authorabhishek 08 Apr 2022 1415

सरकार ने अब कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के बाद अब बूस्टर डोज सबको लगाने की तैयारी कर ली है.

कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही हैl ऐसे में सरकार ने अब कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के बाद अब बूस्टर डोज सबको लगाने की तैयारी कर ली हैl एक तरफ 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लग रही है तो अब बूस्टर पर बड़ा ऐलान हुआ है।देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज पर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। यह कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में जारी टीकाकरण कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज देना भी जारी रहेगा और इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी 18+ वालों के लिए बूस्टर डोज का ऐलान करते हुए केंद्र ने कहा है कि जो लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं और कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए 9 महीने का समय बीत चुका है, वे प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर उपलब्ध होगी।बूस्टर डोज टीके की एक अतिरिक्त खुराक है, जो किसी ऐसे व्यक्ति में सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा को लम्बा करने में मदद कर सकता हैl