kotha
post authorabhishek 14 Apr 2022 1101

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का उद्घाटन किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का उद्घाटन किया। म्यूजियम का पहला टिकट खरीदकर पीएम नरेंद्र मोदी अंदर गए और उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके जरिए देश की आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान, विचार और अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' के माध्यम से आजाद भारत का इतिहास जाना जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि  भारत को आज इस मुकाम पर पहुंचाने में प्रत्येक सरकार की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' ऐसे समय में प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। दिल्ली में स्थित नेहरू म्यूजियम का ही नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय रखा गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इसमें तब्दीली भी की गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि देश के ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। सुदूर देहात, एकदम गरीब परिवार, किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को दृढ़ करता है। उन्होंने कहा, 'यह देश के युवाओं को भी विश्वास देता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी शीर्षतम पदों पर पहुंच सकता है।' प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्‍ली के तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है और इसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ साथ राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान दर्शाया गया है। संग्रहालय में कुल 43 दीर्घाएं हैं।यह संग्रहालय स्वतंत्रता संग्राम के प्रदर्शन से शुरू होकर संविधान के निर्माण तक की गाथा बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद देश को नई राह दी और देश की सर्वांगीण प्रगति को सुनिश्चित किया।