kotha
post authorabhishek 18 Apr 2022 1022

सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले पर भव्य समागम होगा.

नई दिल्ली - सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले पर भव्य समागम होगा। इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से उनके सम्मान में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा। इस दो दिनी समागम में 20 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे, जबकि 21 अप्रैल को समागम के समापन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में समागम से जुड़ी जानकारी दी।गुरु तेग बहादुर के योगदान पर एक लाइट एवं साउंड शो का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही करीब चार सौ बच्चों की ओर से शबद कीर्तन भी प्रस्तुत किया जाएगा। गौरतलब है कि सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय व दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किया गया है।