kotha
post authorabhishek 08 May 2022 1261

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गया है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3415 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3079 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20,635 रह गई हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।

देश में लगातार कोरोना वायरस के 3000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 3,545 से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा करीब 3275 था।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।शनिवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 1405 मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 2 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोनावायरस के संक्रमण दर भी गिरकर 4.72 फीसदी पर आ गई है।