kotha
post authorabhishek 10 Apr 2022 1078

हाल ही में स्पेन के एक गोदाम में पुलिस ने छापा मारा और उन्हें वहां से 1000 से ज्यादा ‘जानवर’ मिले.

 हाल ही में स्पेन के एक गोदाम में पुलिस ने छापा मारा और उन्हें वहां से 1000 से ज्यादा ‘जानवर’ मिलेl इनमें पोलर बियर, हाथी, राइनो जैसे जीव शामिल थे पुलिस ने जब इनकी कीमत लगाई तो उनके भी होश उड़ गएl रॉइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के वैलेंसिया में पुलिस को गोदाम से 1000 से ज्यादा जानवरों के पुतले मिले हैं यानी जानवरों को मारकर उनकी चमड़ी में चीजें भरी गईं जिससे वो असल के लगें अब पुलिस इस बात से हैरान है कि ये जानवर मर चुके थे और तब उनकी चमड़ी के साथ ऐसा किया गया है या फिर इन जानवरों को मारकर उनकी चमड़ी में चीजें भरकर उसे चर्मपूर्ण किया गया हैl इन सब जानवरों के चमड़े की कुल कीमत 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा हैl पकड़े गए सामान में 400 से ज्यादा सुरक्षित नस्ल के जानवर हैं जो विलुप्त होने के कगार पर हैं. इनमें बंगाल टाइगर, शेर, तेंदुआ आदि शामिल हैंl स्टफ किए गए जानवरों को रखने के आरोप में वेयरहाउस के मालिक से पूछताछ की जा रही है और उसे ऐसी प्रजाति के इतने जानवरों की तस्करी करने का दोषी भी माना जा रहा है